लोहरदगा, फरवरी 22 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू थाना के चौकीदार ननतिलो गांव निवासी गोपाल पासवान का गुरुवार की रात्रि निधन हो गया। चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजु राम ने बताया कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे गोपाल पासवान काफी शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके आकस्मिक निधन से समस्त चौकीदार संघ मर्माहत है। निधन की सूचना पर कुडू सीओ मधुश्री मिश्रा और थाना प्रभारी मनोज कुमार ननतिलो पहुंच शोक प्रकट किया और परिजनों को सहायता राशि भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...