अलीगढ़, सितम्बर 29 -- कुट्टू का आटा खाने से हुई तबियत खराब, भर्ती जवां, संवाददाता। कस्बा जवां के गांव फरीदपुर निवासी भारती शर्मा पत्नी कुलदीप शर्मा की कुट्टू का आटा खाने से तबियत खराब हो गई, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जवां कस्बा में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबियत खराब हो गई थी जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उसके बाद काफी दुकानदारों के यहां कुट्टू के आटे की जांच की गई थी। उसके बाबजूद आज फिर एक घटना कुट्टू का आटा खाने से हो गई। भारती शर्मा के पति ने बताया है कि उन्होंने कुट्टू का आटा जवां में स्थित चौहान प्रोविजन स्टोर की दुकान से खरीदा था। उसको खाने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई, जिसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...