नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने नवरात्रि पर मिलावट रोकने के लिए शुक्रवार को कुट्टू और साबूदाने समेत नौ खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-1 ग्रेनो वेस्ट स्थित डेली मार्ट से कुट्टू के आटे, सिंघाड़े के आटे, साबूदाने और व्रत की नमकीन के नमूने लिए गए। सेक्टर- 77 स्थित हापी होम ग्रॉसरी स्टोर से कुट्टू के आटे, चौहान किराना स्टोर से साबूदाने और मार्ट एंड मोर स्टोर से कुट्टू के आटे का नमूना लिया गया। सेक्टर-34 परिवार आटा चक्की से रामदाने के लड्डू और बाला जी आटा चक्की से समा के चावल का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...