साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। झालसा के निर्देश व प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में 15 से 19 सितंबर तक साहिबगंज एवं राजमहल फैमिली कोर्ट से संबंधित मामले को लेकर स्पेशल मध्यस्थता ड्राइव का आयोजन किया गया। राजमहल व साहिबगंज फैमिली कोर्ट से संबंधित कुल 79 मामले को सुलह समझौता के लिए साहिबगंज मध्यस्थता केन्द्र रेफर किया गया, यहां अलग-अलग मध्यस्थ के माध्यम से साहिबगंज कुटुंब न्यायालय से संबंधित 26 मामला एवं राजमहल कुटु़ब न्यायालय से संबंधित 14 मामला का निपटारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...