औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरब बाजार से 112.5 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान दो बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान माली थाना क्षेत्र के इटवा निवासी उपेंद्र मेहता, राकेश कुमार मेहता और सरोज विश्वकर्मा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पूरब बाजार से तस्कर शराब की खेप लेकर निकल रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और शराब के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई बाइक का उपयोग शराब ढोने में किया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े ...