औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- कुटुंबा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के गोआस गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से दो प्लास्टिक बोतलों में रखी कुल चार लीटर देशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोआस गांव निवासी सुदामा पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...