औरंगाबाद, अगस्त 6 -- कुटुंबा पुलिस ने मारपीट के एक मामले में स्थानीय निवासी सुरेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पीड़ित रणजीत तिवारी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना में उसका हाथ टूट गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था जिसके बाद आपसी समझौता हुआ था। हालांकि, विवाद थमा नहीं और फिर मारपीट की घटना हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...