औरंगाबाद, अगस्त 14 -- कुटुंबा प्रखंड के ओरडीह गांव की श्वेता कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयनित हुई है। श्वेता की इस उपलब्धि से उनके पिता, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पासवान गर्व से अभिभूत हैं। श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा झारखंड के रांची में हुई जबकि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री अमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड से प्राप्त की। उनकी माता पूनम देवी गृहिणी हैं। श्वेता के दो भाइयों में से बड़े भाई रितेश कुमार बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं जबकि छोटे भाई निखिल कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से ओरडीह गांव सहित पूरे क...