लातेहार, दिसम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । एसपी लातेहार कुमार गौरव के निर्देश पर कुटमू चौक के पास बरवाडीह पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े करीब एक सौ वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने चालकों को ट्रैफिक नियमों की पूरी निष्ठा के साथ पालन करने की सख्त हिदायत दी। वहीं जांच कर रहे थाना के एसआई मो अनवर ने अभियान के दौरान वाहनों से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद होने या किसी वाहन के जब्त किए जाने की बात से सीधा इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...