रामगढ़, जुलाई 19 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू के शिवपुरी कॉलोनी के निकट रामगढ़ वन प्रमंडल ने शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक, विशिष्ट अतिथि कुजू ओपी के कार्यकारी प्रभारी अख्तर अली, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा विधायक प्रतिनिधि नरेश महतो, सीसीएल कुजू क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि तेजनाथ महतो, मुखिया राकेश मेहता रॉक, मुखिया जयकुमार ओझा, मुखिया ललिता देवी व अशोक कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को बुके और पौधा देकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड राज्य की पहचान ही वनों से है। हमसबों की जवाबदेही बनती है कि पेड़ लगाएं और उचित देखभाल भी करें। उन्होंने सबों से एक पौधा लगाने का आह्वान किया। बाद में अतिथियों ने पास के वनभूमि पर कई छायादार व फलदार पौध...