रामगढ़, फरवरी 26 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति ने माता शबरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया। इसमें समाज के विभिन्न स्थानों के लोग शामिल हुए। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल नेत्री मंजू जोशी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मराज राम, समिति अध्यक्ष आज़ाद भुइयां व प्रवक्ता गोविंद भुइयां उपस्थित हुए।अतिथियों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया। इस दौरान रामनगर से सुसज्जित वाहन पर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण व माता शबरी की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में भ्रमण कराया गया। साथ ही माता शबरी की विधिवत पूजार्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगल भुइयां, संचालन गंगाराम भुइयां, कपूर भुइयां व संतोष भुइयां ने किया। मौके पर डीज़ल भुइयां, गरीबा भुइयां, सुंदर...