गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- एसआईआर में दो दिन शेष -जिले में 98.5 प्रतिशत मतदाताओं का हो गया डिजिटाइजेशन -गोरखपुर ग्रामीण विस क्षेत्र में सबसे कम 95.70% का हुआ डिजटाइजेशन -स्थांतरित, मृत, दो स्थानों पर नाम वाले 16.9 प्रतिशत - 6.19 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम कटेगा गोरखपुर, निज संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में कुछ लोगों ने गणना प्रपत्र को दो स्थानों पर भर दिया। उन्होंने बीएलओ को भी गुमराह किया, लेकिन एप ऐसे लोगों को पकड़ लिया। ऐसे लोगों के नाम दो बीएलओ के पास दिख रहे हैं। जब एक बीएलओ उनका नाम खारिज कर रहे हैं तो रिपोर्ट सही हो रही है। हर वार्ड में इस तरह के नाम मिल रहे हैं। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में 98 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन हो गया है। इनमें स्थांतरित, मृत, दो स्थानों पर नाम वाले 16.9 प्रतिशत मतदाता...