गोपालगंज, सितम्बर 1 -- कुचायकोट। स्थानीय पुलिस ने भठवां एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान रविवार को एक स्कॉर्पियो से 44 कार्टन शराब बरामद की। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस की टीम रविवार की देर शाम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर 44 कार्टन शराब बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...