गोपालगंज, नवम्बर 3 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव में इस बार युवाओं का जोश देखने लायक है। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 39 वर्ष तक के कुल 1,49,737 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें बड़ी संख्या में पहली बार वोट डालने वाले युवा भी शामिल हैं। युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को प्रशासन विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है। कॉलेजों, विद्यालयों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से युवाओं से अपील की जा रही है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि युवा मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी से इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...