गोपालगंज, जुलाई 7 -- - विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप - 24 घंटे के भीतर जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई कुचायकोट, एक संवाददाता। कुचायकोट प्रखंड के 19 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित बीएलओ द्वारा 10 प्रतिशत से भी कम कार्य डिजिटाइज्ड किया गया है, जो विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। तय समय पर जवाब नहीं देने पर सुसंगत कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिन बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें जितेंद्र यादव, लखी राम,राजेश कुमार,धर्मनाथ प्रसा...