गोपालगंज, सितम्बर 27 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भठवां ओवर ब्रिज पर वाहन जांच के दौरान 2,220 बोतल विदेशी शराब के साथ एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया।बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर के बलुआ चौक निवासी सुजीत कुमार राम है।थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस टीम एनएच-27 भठवां ओवर ब्रिज के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक लग्जरी वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान शराब की बोतलें सीट के नीचे छिपाई हुई मिलीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब यूपी से लेकर मोतिहारी शहर ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...