गोपालगंज, जुलाई 12 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव में शुक्रवार देर रात एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ताज मोहम्मद के घर में लगी आग से तीन साइकिल, बक्सा, कपड़े, बर्तन, नगदी और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। परिजनों को आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...