गोपालगंज, फरवरी 17 -- श्यामपुर गांव के गंडक नहर पुल के पास मिला शव - भोरे से एक शादी समारोह में शामिल होने के पहुंचा था युवक कुचायकोट। एक संवाददाता । स्थानीय थाने के श्यामपुर गांव के पास स्थित गंडक नहर पुल के पास से एक युवक का शव सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान भोरे थाने के छठियाव गांव के धर्मेन्द्र यादव के रूप की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की। जांच के लिए कई नमूनों को एकत्र किा। पुलिस संदिग्ध मौत होने की आशंका जाहिर कर रही है। जबकी परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। बताया जा रहा कि धर्मेन्द्र रविवार को वह अपने गांव से चारपहिया वाहन से स्थानीय था...