गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर कर रहे तलाश दो अन्य डूबे किशारों का पहले ही बरामद हो चुका है शव कुचायकोट। कुचायकोट में रविवार को नदी के गहरे पानी में चले जाने से लापता हुए तीन किशोरों में से दो का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। जबकि तीसरे किशोर की तलाश बुधवार तक जारी रही। लापता किशोर श्यामपुर गांव निवासी 14 वर्षीय अनमोल महतो है, जो नवलाखा पुल के पास गहरे पानी में चले जाने के बाद लापता हो गया था। तलाश में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर सक्रिय हैं। मंगलवार को बरामद शवों में से एक कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवलाखा पुल के पास दाहा नदी में उपलाते हुए ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया। शव की पहचान तिवारी मटिहनिया गांव निवासी 16 वर्षीय विभूति साह उर्फ अंकित कुमार के रूप में हुई। दूसरे क...