गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- शौच करने जाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आया असमय मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ कुचायकोट, एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के निवासी दिलीप महतो के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दिलीप महतो सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान वह अचानक हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे खैरटवा गांव में मातम पसर गया। बताया जाता है कि दिलीप महतो अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उन...