गोपालगंज, जुलाई 9 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के भठवां में एनएच-27 को जाम कर राजद कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के नाम पर आम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है और उनके मतदान के अधिकार को साजिश के तहत छीना जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर बैठकर आवागमन को बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय अंचलाधिकारी मणीभूषण कुमार, बीडीओ सुनील कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया। प्रदर्शन में संतोष यादव, लक्ष्मण गुप्ता, गयासुद्दीन, मुकेश यादव, धीरज गोड़, पप्पू मांझी, किशोर या...