गोपालगंज, जनवरी 31 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर कुचायकोट प्रखंड में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी। प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बालक) में क्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर बैठने की समुचित व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षित प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही परीक्षा संचालन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। केंद्राधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि परीक्...