गोपालगंज, नवम्बर 6 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक मुखिया प्रतिनिधि सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि कुचायकोट थाना क्षेत्र में पांच लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया गया। गोपालपुर थानाध्यक्ष आशुतोष झा ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो। इसके लिए यह कार्रवाई की गई। वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया था। पुलिस ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रहने के बाद सभी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को जांच-पड़ताल के बाद मुक्त कर दिया गया। प्रशासन ने स्प...