सराईकेला, अगस्त 19 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड के पारलवादी गांव में रविवार को वार्षिक ग्राम पूजा की गई। इसका शुभारंभ ग्राम देवरी कृष्णा हेम्ब्रम ने किया। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना की। मान्यता है कि ग्राम पूजा के बाद ही किसान खेतों में कड़ान व रोपाई का कार्य करते हैं। इस दौरान सुभाष महतो, कोकिल महतो, गोवर्धन महतो, धीरज महतो, मिहिर चंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे। खरसावांः फोटो संख्या 2 कुचाई के पारलवादी में पारंपरिक विधि विधान के तहत वार्षिक ग्राम पूजा करते श्रद्वालु।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...