नई दिल्ली, फरवरी 15 -- नई दिल्ली। उत्तर -पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने 13 फरवरी को एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाहरुख के पास से चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही एएटीएस टीम को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...