नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, का. सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से पुलिस ने बुधवार शाम हथियारबंद बदमाश को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक, 13 अगस्त की शाम 7:16 बजे पेट्रोलिंग टीम ने एमसीडी पार्किंग, 212 बस स्टॉप के पास एक संदिग्ध को पकड़कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय सद्दाम उर्फ बड़े निवासी नंद नगरी के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...