मोतिहारी, मई 11 -- तेतरिया (निसं)। राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, शिवहर जिला के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चकिया ओवरब्रिज के पास से शनिवार की अहले सुबह एक कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डकैत पताही थाने के भीखोना गांव के दरभंगी सहनी है। वह शिवहर में भीषण डकैती कर भागने की फिराक में था। सूचना मिलते ही राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ शिवहर जिला पुलिस के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार डकैत को शिवहर पुलिस को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...