मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक सरगना आजाद ठाकुर को हत्या की नियत से फायरिंग करने के आठ साल पुराने एक मामले में जमानत मिल गई है। जेल से छूटने पर उसकी निगरानी का निर्देश एसएसपी ने अहियापुर थानाध्यक्ष को दिया है। आजाद पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ज्यादातर केस आर्म्स एक्ट, लूटपाट और जानलेवा हमला करने का है। आजाद बीते 28 अक्टूबर 2024 से न्यायिक हिरासत में था। उसके खिलाफ नीरज कुमार ने अहियापुर थाना में 21 दिसंबर 2017 को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आजाद के अलावा उसके भाई राजा ठाकुर समेत चार को आरोपित बनाया था। नीरज ने पुलिस को बताया था कि वह अपने साथी रवींद्र कुमार के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच अहियापुर चौक पर बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और अंध...