जहानाबाद, मई 17 -- फर्जी नेम प्लेट लगी कार से घूम रहा था अपराधी कार की डिक्की से दो जेनरेटर मोटर, एक बड़ा कटर बरामद, तीन मोबाइल जब्त कोरमा गांव में हुए चर्चित हर्ष फायरिंग का आरोपी भी धराया जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अलग- अलग जगहों से कुख्यात अपराधी रविकांत कुमार उर्फ छोटू शर्मा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में हुए हर्ष फायरिंग की चर्चित घटना में पुलिस ने एक आरोपित को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में कोरमा गांव में हुए हर्ष फायरिग कांड के आरोपी विमलेश कुमार को गिरफ्त...