हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। बीवीएम इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे आईजीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बनी और कुकुरी के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर बनी के कप्तान शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बैटिंग करने का फैसला किया। बनी की टीम ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर के मैच में 8.5 ओवर में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में कुकुरी के कप्तान अतुल सिंह की टीम 11 ओवर खेलकर 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बनी की टीम ने यह मैच 51 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेने वाले अंकित यादव ने 3 विकेट लिए और 15 रन बनाये। अंकित यादव को भाजपा नेता कर्नल आदित्य प्रताप सिंह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति कर सदस्य सचिन पाण्डेय ने बताया अगला मैच भरावन चौराहा और पूरवामान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में क्षेत्र के विकास पाण्डेय, शोभित शुक्ला, आद...