बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया। शासन की ओर से अनूसूचित जाति की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए वैकयार्ड पोल्ट्री योजना (कुकुक्ट पालन) संचालित है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के साथ आवेदन फार्म जिले के सभी राजकीय पशु चिकित्सालयों पर उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र ने कहा कि पात्र कुकुक्ट पालन की इच्छुक महिलाएं अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय से फार्म प्राप्त कर 10 मई तक भरकर ब्लॉक स्तरीय पशु चिकित्सालयों में जमा करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...