गढ़वा, अक्टूबर 30 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत जमा दो उच्च विद्यालय श्री बंशीधर नगर के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रसोइया सह सहायिका कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें सीआरसी स्तर पर चयनित रसोइयों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय की फूल कुमारी देवी ने प्रथम स्थान व नव प्राथमिक विद्यालय फूटहा बांध की पूनम कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी व सीआरपी शोभा पांडेय ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन तैयार किए। व्यंजनों का स्वाद चखते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय ने रसोइयों की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल में डॉ...