सीतापुर, जनवरी 23 -- तालगांव, संवाददाता। तालगांव के दनियालपुर में खाना बनाते समय कुकर फट गया। कुकर की सब्जी महिला पर पड़ने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। तेज आवाज सुन आस-पास अफरा मच गई। परिवार वाले आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। दनियालपुर निवासी बदलू हसन की पत्नी आश्मी रोज की तरह गुरुवार रात खाना बना रही थी। उन्होंने सब्जी छौककर कुकर बंद किया था। कुकर कुछ देर तक सीटी नहीं आई। आश्मी कुकर देखने चूल्हे के पास आईं तभी अचानक धमाके के साथ कुकर फट गया। खौलती हुई सब्जी उनके शरीर पर पड़ गई। कुकर फटकर लगने से वह चोटिल भी हो गई। तेज आवाज और चीख पुकार सुन परिवार वाले भागकर पहुंचे तो आश्मी की हालत देख उनके होश उड़ गए। चारों तरफ सब्जी फैली थी कुकर फटा पड़ा था। आनन-फानन में परिवार वाले आश्मी को जिला अस्पताल ले गए। जहां ...