मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा में भोजन बनाते समय रविवार की शाम अचानक कुकर फट गया,जिसमें युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद ले जाया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा पूर्वी निवासी जमील अहमद की बेटी फरहाना 18 वर्ष घर के आंगन में चूल्हे पर कुकर रखकर भोजन तैयार कर रही थी, अचानक कुकर फट गया, और इसका ढक्कन पड़ोस के घर में जा गिरा। भोजन बना रही फरहा नाज बुरी तरह झुलस गई। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे लेकर उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित चिकित्सालय पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत बेहद गंभीर बताते हुए मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया, युवती को देर रात जिला चिकित्स...