सीतापुर, जनवरी 27 -- नाले में मिला शव, पड़ोसी के खेत में मिले कपड़े और चप्पल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, रामकोट थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला सीतापुर,संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के शंकरपुर में 15 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव नाले में दबा दिया। खोजबीन कररते परिजन पहुंचे और शव निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों‌ ने पड़ोसी युवक पर बेटे को मारकर नाले में दबाने का आरोप लगाया। पुलिस ने रिंकू रैदास नाम के शख्श पर हत्या व पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है। शंकरपुर में कृष्ण पाल का बेटा शुभम पाल (15) रविवार को मवेशी चराने गया था। वहां कुछ देर के लिए गायब हो गया। चाचा हरपाल ने बताया कि बेटा कुछ देर से गायब था। परिवार के सभी लोग खोजबीन कर रहे थे। ग्रामीणों से जानकार...