लखनऊ, जनवरी 2 -- रिपोर्ट -कुकरैल में जू को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं, बनाए रखना बेहतर -कहा-लखनऊ चिड़ियाघर शहर का 'ग्रीन लंग' हरित फेफड़ा है लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता कुकरैल नाइट सफारी तक अब चार नहीं दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। इसके पहले पीडब्ल्यूडी ने चार लेन का टेंडर जारी किया था। अधिकार प्राप्त कमेटी (सीईसी) ने अपनी रिपोर्ट में आपत्ति जताई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चार लेन की सड़क बनाने से 700 से ज्यादा पेड़ काटने पड़ेंगे। दो लेन की सड़क बनने से पर्यावरण को क्षति कम होगी। पीडब्ल्यूडी ने 17 फरवरी 2025 को टेंडर जारी किया था। सीईसी की रिपोर्ट के बाद शासन ने चार लेन का प्रस्ताव खारिज कर दो लेन का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी से मांगा हैं। चिड़ियाघर शिफ्ट करना मुनासिब नहीं चिड़ियाघर को शहर से बाहर कुकरैल नाइट सफारी में स्थानांतरित करने के प...