लखनऊ, अगस्त 27 -- मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश प्राकृतिक रूप में विकसित किया जाएगा वन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए कुकरैल नदी के किनारे लगभग 24 एकड़ क्षेत्रफल में 'उर्मिला वन विकसित करेगा। इस वन को पूरी तरह प्राकृतिक रूप में विकसित किया जाएगा। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को स्थल निरीक्षण करके जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सीपी त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेपरमिल कालोनी, भीखमपुर के पास कुकरैल नदी से सटी लगभग 24 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था। अब उस स्थान पर उर्मिला वन विकसित किया जाएगा। यह वन शहर वासियों को ताजी हवा तो देगा ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश भर में च...