लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- कस्बे के जकीउल्‍ला बरकाती के आवास पर आगामी 8 अक्टूबर को जश्‍ने गौसुल वारा जलसा बड़े ही धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर बाहर से आने वाले कई उलेमा-ए-कराम और शायर-ए-इस्‍लाम अपनी तशरीफ से जलसे की रौनक बढ़ाएंगे। इस अवसर पर मुफ्ती अब्दुल जब्‍बार खान उमरपुरी मुख्य वक्ता के रूप में तशरीफ लाएंगे। साथ ही शायर-ए-इस्‍लाम मखमूल सैदा, अली अहमद शाहजहांपुरी, जीशान राजा बरकाती शाहजहांपुरी, तथा सयर कदीर बरकाती शाहजहांपुरी भी अपनी नात, शायरी और तकरीर से महफ़िल को रोशन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। क्षेत्र के लोगों में जलसे को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि यह जलसा हर वर्ष की भांति इस बार भी शांति और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...