औरंगाबाद, जून 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोह थाना क्षेत्र के अल्हन परासी गांव में कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अल्हन गांव निवासी राजाराम दास के 45 वर्षीय पुत्र कालीचरण दास के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुआं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया तथा उसकी पहचान कालीचरण के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...