रांची, अप्रैल 10 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के उड़ीकेल खिजुरटोली स्थित कुएं से गुरुवार को एक वृद्धा का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उड़ीकेल महुवाटोली निवासी 80 वर्षीय रयसन कोनगाड़ी के रूप में हुई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने उड़ीकेल खिजुरटोली स्थित अभिराम कोनगाड़ी नामक ब्यक्ति के कुएं से गुरुवार को एक बृद्ध महिला का शव होने की सूचना थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...