सासाराम, नवम्बर 25 -- चेनारी,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नंदू सियार गांव के दक्षिण बधार के एक कुएं से पुलिस ने 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9.30 बजे बकरी चराने वालों ने कुएं में शव होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाली। मृतक के शरीर पर ब्लैक कलर का जैकेट और जिंस पहना था। कुएं में शव अधिक दिन रहने के कारण दुर्गंध आ रही है। शरीर के कई भाग क्षतिग्रस्त हो गये थे। फोटो जारी कर पुलिस आसपास के लोगों से उसकी पहचान करा रही है। फोटो नंबर- 29 कैप्शन- कुएं के पास जमा भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...