जौनपुर, अप्रैल 26 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव स्थित एक कुएं में शनिवार को पुरानी मोटरसाइकिल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरायख्वाजा स्थित जमुहाई गांव के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे कुआं है। सुबह कुछ ग्रामीण घर से टहलने के लिए निकले थे। कुएं के पास रूक गए। उनकी निगाह कुएं में पड़ी। देखा कि कुएं में एक नीले रंग की मोटरसाइकिल पड़ी है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...