भागलपुर, सितम्बर 25 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के गोड़रा गांव में कुएं में डूबने से एक लड़की की मौत हो गई । मृतक लड़की की पहचान पप्पु दास की पुत्री मधु कुमारी (13 वर्ष) के रूप में की की गई है। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने कुंए में शव देखा। इसके बाद घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पाकर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीण और पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद माने। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मधु नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार दिन के करीब तीन बजे गांव के बाहर बहियार में घास काटने गई थी। लेकिन काफी देर ह...