जौनपुर, सितम्बर 17 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मरगूपुर गांव में बुधवार की भोर में पुराने कुंए में गिरे गाय के एक बछड़े को ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के जवानों के प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है। गांव में आशीष सिंह के घर के पीछे सुबह दो बछड़े आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच एक बछड़ा बगल स्थित कुंए में गिर पड़ा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोग उसे बाहर निकालने में जुट गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला। इस दौरान पूर्व प्रधान राजन सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...