गाजीपुर, जून 7 -- सेवराई। क्षेत्र के देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम मठ परिसर के कुआं में शनिवार को एक गाय गिर गई। जिससे ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला। वहीं लोगों ने संबंधित विभाग की अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द गांव के सभी कुओं पर लोहे की जाली लगाने की मांग की है। जानकारी अनुसार देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम का मठ में गाय सहित अन्य पशुओं को रखा गया है। गाय परिसर में ही हरा चारा के लिए इधर-उधर टहल रही थी कि परिसर स्थित कुएं के पास चली गई और अनियंत्रित होकर कुआं में जा गिरी। कुआं काफी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने 112 पुलिस और अग्निशमन को इसकी सूचना दी। दर्जनों ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे की रेस्क्यू के बाद किसी तरह गाय को बाहर न...