मुंगेर, जुलाई 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के केवट टोला में खेलने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक कुंआ में गिरकर जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के विषहरी स्थान के समीप स्थित केवट टोला निवासी अशोक केवट का 10 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार एक कुंआ के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच खेलते समय सौरव कुंए में गिर गया। जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। साथ में खेल रहे बच्चों के शोर मचाने के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंच कर बालक को कुंए से बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया सौरव को सिर व कमर में चोट आईं हैं। जिसका समुचित इलाज एवं आवश्यक दवाएं देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। --------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...