आरा, दिसम्बर 26 -- उदवंतनगर। थाना क्षेत्र के उदवंतनगर कोईरी टोला स्थित कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को में उदवंतनगर गांव निवासी लाल बाबू पनेरी (49) की मौत कुएं में गिरने से हो गई। घटनास्थल के समीप खेल रहे नन्हे बच्चे जब तक आवाज देकर लोगों को बुलाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का शव कुएं से निकाला गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया और गांव में मातमी माहौल पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...