फतेहपुर, अप्रैल 24 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्बा सोहन में चौदह वर्षीय एक किशोर की कुएं में गिरकर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि बीते बुधवार शाम को गांव निवासी इदरीश का चौदह वर्षीय पुत्र तस्लीम अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद किसी की नजर गांव के किनारे स्थित एक कुंए में पड़ी तो चीख निकल गई। लोगों ने बताया कि कुंए में कीचड़ होने के कारण किशोर गिरने के बाद नजर नहीं आ रहा था। परिजनों ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज काफी समय से चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...