मेरठ, सितम्बर 1 -- खरखौदा खरखौदा क्षेत्र के नयागांव में शनिवार रात संदिग्ध हालात में कुएं में गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने बताा कि 52 वर्षीय सुशील पुत्र बलजीत त्यागी अविवाहित थे और गांव के बाहर की ओर बने ट्यूबवेल पर रहता था। शनिवार रात कस्बा निवासी दो युवकों ने सुशील के परिजनों को सूचना दी कि सुशील कुएं में गिर गए हैं। परिजन यहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को करीब 40 फिट गहरे कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सुशील अविवाहित था। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को गमग...