लातेहार, अप्रैल 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना झाबर मोड़ के पास घटी। जहां हाथडीह निवासी बसंती देवी और उनका पुत्र विकास उरांव अपने पिता के साथ एक बाइक में सवार होकर लातेहार जोबियां गांव जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक झाबर पंचायत सचिवालय के पास पलट गई। जिससे मां और पुत्र घायल हो गए। दूसरी घटना बालूमाथ के बुकरू कोल साइडिंग के पास घटी। जहां आरा चमातू निवासी कालेश्वर गंझू अपने बाइक में सवार होकर कुछ आवश्यक कार्य को लेकर बालूमाथ की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक बेलोरो वाहन की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार व ध्रुव ...